टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ ने जून तिमाही में अपने 70% से अधिक कर्मचारियों के लिए 100% वैरिएबल पे का एलान किया है। बकौल रिपोर्ट्स, बाकी स्टाफ के लिए वैरिएबल पे उनके बिज़नेस यूनिट के प्रदर्शन के आधार पर तय होगा। गौरतलब है, जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेट लेवल पर नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6% बढ़कर ₹12760 करोड़ पहुंच गया।