आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ लिमिटेड (टीसीएस) की पहली तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद शुक्रवार को निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.2% गिरकर ₹37,902.65 पर आ गया। इस गिरावट में सर्वाधिक योगदान टीसीएस, विप्रो, इन्फोसिस और एलटीआईमाइंडट्री के शेयरों का रहा। गौरतलब है, इस दौरान सबसे ज़्यादा गिरावट लार्ज-कैप आईटी सर्विसेज़ कंपनियों में ही देखने को मिली हैं।