Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
TCS के खराब नतीजों से Nifty IT इंडेक्स 1% टूटा, इन्फोसिस और विप्रो के शेयर गिरे
short by Tanya Jha / on Friday, 11 July, 2025
आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ लिमिटेड (टीसीएस) की पहली तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद शुक्रवार को निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.2% गिरकर ₹37,902.65 पर आ गया। इस गिरावट में सर्वाधिक योगदान टीसीएस, विप्रो, इन्फोसिस और एलटीआईमाइंडट्री के शेयरों का रहा। गौरतलब है, इस दौरान सबसे ज़्यादा गिरावट लार्ज-कैप आईटी सर्विसेज़ कंपनियों में ही देखने को मिली हैं।