एक रेडिट यूज़र ने दावा किया है कि टीसीएस ने उससे जबरन इस्तीफा लिया और ऐसा न करने पर उसे नेगेटिव रिलीज़ लेटर दिए जाने की धमकी मिली। बकौल यूज़र, उसे फैसला करने के लिए सिर्फ 15 मिनट मिले। उसने बताया, "बैच के 4 और फ्रेशर्स को निकाला गया...एक रोने लगा तो एचआर ने उसे कमरे से बाहर...नहीं जाने दिया।"