टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (टीसीएस) ने स्कैंडिनेविया (स्विडन, डेनमार्क, नॉर्वे) की प्रमुख गैर-जीवन बीमा कंपनी Tryg के साथ €550 मिलियन (₹5,100 करोड़) का समझौता किया है जिसके तहत टीसीएस स्कैंडिनेविया में Tryg के ऑपरेशन को सरल और स्टैंटर्ड बनाने पर काम करेगी। समझौते के अनुसार, टीसीएस अपनी एआई व क्लाउड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर Tryg के आईटी सिस्टम को बेहतर बनाएगी।