टीसीएस ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के कैंपस प्लेसमेंट में क्वॉलिफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को ₹3.86 लाख/वर्ष की फिक्स्ड सैलरी ऑफर की है जिसे लेकर उसकी आलोचना हो रही है। ₹7.5 लाख/वर्ष के कॉस्ट-टू-कंपनी में कंपनी की ओर से ₹2,63,348 की वेरिएबल सैलरी रखी गई है। एक X यूज़र ने लिखा, "यह हमारी मेहनत और पेशे का मज़ाक है।"