जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में ग्रामीणों ने देर रात सुनसान जंगल में कार खड़ी कर शराब पी रहे टीएमसी नेता पंचानन रॉय और बीजेपी की महिला नेता दीपा बनिक अधिकारी को पकड़ा है। घटना का वीडियो वायरल हो गया है। एक ग्रामीण के 'इतनी रात में आप लोग क्या कर रहे हैं?' पूछने पर दीपा ने कहा, "हम...एकसाथ बैठ सकते हैं।"