Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
TMC MLA नरेंद्रनाथ पर आसनसोल के हर थाने में दर्ज हुई FIR, ऑपरेशन सिंदूर पर दिया था बयान
short by ऋषि राज / on Friday, 6 June, 2025
न्यूज़ 24 के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित बयान देने को लेकर आसनसोल (पश्चिम बंगाल) के हर थाने में टीएमसी विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। दरअसल, नरेंद्रनाथ का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ था जिसमें वह कह रहे थे, "बीजेपी ने जिस तरह से 'सिंदूर खेला' शुरू किया है, वह नाटक जैसा लग रहा है।"