टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के टेलीकॉम कंपनियों को अपनी वेबसाइट पर 2G/3G/4G/5G कवरेज से जुड़े जियोग्राफिकल मैप पब्लिश करने के आदेश के बाद जियो, एयरटेल व वीआई ने यूज़र्स के लिए यह सेवा शुरू कर दी है। ट्राई ने कंपनियों से कहा था कि मोबाइल नेटवर्क कवरेज की जानकारी क्वॉलिटी ऑफ सर्विस के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है।