Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
UAE ने रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार बांग्लादेश को हराया
short by चंद्रमणि झा / on Tuesday, 20 May, 2025
यूएई ने सोमवार को शारजाह में दूसरे टी20I मैच में बांग्लादेश को 2 विकेट से हरा दिया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहली बार है जब यूएई ने बांग्लादेश को मात दी है। मैच में बांग्लादेश ने 205/5 का स्कोर बनाया था और यूएई ने कप्तान मोहम्मद वसीम के 82(42) रनों की बदौलत 19.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।