रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस के बदले सीरिया संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और जर्मनी में नई डिज़ाइन की गई करेेंसी छापने की योजना बना रहा है। यह योजना गल्फ अरब और पश्चिमी देशों के साथ संबंधों को सुधारने की ओर एक कदम है। सीरिया ने यूएई में टार्टस पोर्ट बनाने के लिए उसके साथ $800 मिलयन का समझौता भी किया है।