Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
UBS ने 40% बढ़ाया BEL का टारगेट प्राइस, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे शेयर
short by श्वेता यादव / on Friday, 23 May, 2025
ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के शेयरों का टारगेट प्राइस 40.63% बढ़ाकर ₹450 कर दिया है। इसके बाद बीईएल के शेयर गुरुवार को 1.71% बढ़कर ₹389.90 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे और शुक्रवार को यह ₹385.70 पर हैं। यूबीएस को उम्मीद है कि अगले कुछ वर्षों में बीईएल के ऑर्डर बुक में और तेज़ी आ सकती है।