केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में फैकल्टी रिक्रूटमेंट और प्रमोशन के लिए यूजीसी ड्राफ्ट गाइडलाइंस जारी की हैं। इसके अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए नेट परीक्षा पास करने की ज़रूरत नहीं होगी और यूजीसी ने गाइडलाइंस पर फीडबैक और सुझाव मांगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजीसी 5 फरवरी के बाद गाइडलाइंस लागू कर सकती है।