ब्रिटेन की पूर्व राजकुमारी डायना की 'केयरिंग ड्रेस' ₹4.45 करोड़ में लॉस ऐंजिलिस (अमेरिका) स्थित नीलामीघर जूलियन ऑक्शन्स द्वारा नीलाम की गई है। इस नीलामी को 'राजकुमारी डायना की शैली और एक शाही संग्रह' नाम दिया गया जिसमें उनके 200 से अधिक कपड़े, गहने और पर्स आदि रखे गए थे। डायना का 'लेडी डायर लैम्बस्किन हैंडबैग' ₹2.78 करोड़ में बिका।