संयुक्त राष्ट्र (यूएन) समर्थित एजेंसी एकीकृत खाद्य सुरक्षा चरण वर्गीकरण (आईपीसी) ने गाज़ा में अकाल की घोषणा की है। आईपीसी के अनुसार, गाज़ा में 5-साल से कम उम्र के कम-से-कम 1.32 लाख बच्चे गंभीर कुपोषण का शिकार हैं जिनमें से 41,000 बच्चे मृत्यु के उच्च-जोखिम पर हैं। आईपीसी ने बताया कि गाज़ा में स्थानीय खाद्य प्रणाली खत्म हो चुकी है।