Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
UN ने 2026 के लिए भारत का GDP वृद्धि अनुमान घटाया, कहा- मंदी के बाद भी तेज़ बढ़ेगी इकोनॉमी
short by विजेन्द्र मिश्रा / on Saturday, 17 May, 2025
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने 2026 के लिए भारत का जीडीपी आधारित वृद्धि 6.4% रहने का अनुमान जताया है। वहीं, भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को 6.6% से घटाकर 6.3% कर दिया है। यूएन के मुताबिक, भारत मज़बूत निजी खपत और सार्वजनिक निवेश के बल पर सबसे तेज़ी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक बना हुआ है।