मायोक्लीनिक के अनुसार, कई बार लोगों को खड़े-खड़े/चलते-चलते चक्कर आने लगते हैं जिसमें लोग बेहोश भी हो जाते हैं। इसके प्रमुख कारणों में 'ब्लड वॉल्यूम कम होना', 'दवाइयों का असर', 'लंबे समय तक बेड रेस्ट', 'ऑटोनॉमिक नर्वस सिस्टम में खराबी', 'चेस्ट पेन/बेचैनी' और 'ट्रांज़िएंट इस्कीमिक अटैक' (दिमाग को कुछ समय के लिए ब्लड सप्लाई बंद हो जाना) शामिल हैं।