पाकिस्तान ने यूएनएससी की अध्यक्षता मिलने के बाद भारत के खिलाफ चाल चलना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के राजदूत असीम इफ्तिखार अहमद ने फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि यूएनएससी को कश्मीर के मुद्दे के समाधान के लिए ज़रूरी कदम उठाने चाहिए। बकौल अहमद, कश्मीर विवाद भारत-पाकिस्तान के बीच गंभीर तनाव का विषय बना हुआ है।