लखनऊ (यूपी) स्थित प्राचीन मनकामेश्वर मंदिर में सावन से ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। मंदिर के पुजारी श्रीधरानंदजी महाराज ने कहा, "सावन के दौरान रुद्राभिषेक करने वाले पुरुषों को धोती और महिलाओं को साड़ी पहननी होगी...इसे सख्ती से लागू किया जाएगा।" उन्होंने कहा, "अनुचित कपड़ों पर रोक है पुरुषों को शर्ट व पैंट...जबकि महिलाओं को सूट व साड़ी पहननी होगी।"