उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में फैसला किया है कि राज्य के मेधावी छात्रों को स्मार्टफोन की जगह अत्याधुनिक टैबलेट वितरित किए जाएंगे। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अनुसार, टैबलेट की बड़ी स्क्रीन, बेहतर बैटरी और प्रोडक्टिविटी ऐप्स (वर्ड, एक्सेल, गूगल शीट्स) से 'स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना' के उद्देश्य बेहतर तरीके से पूरे होंगे।