संभल (यूपी) के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने 33 नामी प्राइवेट स्कूलों पर ₹1-₹1 लाख का जुर्माना लगाया है। छात्रों पर निजी प्रकाशकों की किताबें थोपने और चुनिंदा दुकानों से ही किताबें खरीदने के लिए मजबूर करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई हुई है। बकौल डीएम, सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध स्कूलों में इस्तेमाल हो रहीं किताबों की जांच कराई गई थी।