Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
चलती बाइक की टंकी पर बैठकर यूपी में युवक को गले लगाती दिखी युवती, कटा ₹53500 का चालान
short by रौनक राज / on Monday, 16 June, 2025
नोएडा (यूपी) का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है जिसमें एक युवती चलती बाइक की टंकी पर बैठकर युवक को गले लगाती नज़र आ रही है। इसे लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने X पर लिखा है, "उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित वाहन के खिलाफ नियमानुसार ₹53,500 का चालान किया गया है।"
read more at X