महोबा (यूपी) के कुलपहाड़ क्षेत्र में दो दिन से लापता युवक का शव जैतपुर के कब्रिस्तान में पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। गौरतलब है कि मृतक का हाल ही में विवाह हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।