यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने गाज़ियाबाद में आलीशान कोठी में चल रहे अवैध दूतावास का भंडाफोड़ कर हर्षवर्धन जैन नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हर्षवर्धन खुद को वेस्ट आर्कटिका, सबोर्गा, पौल्विया और लोडोनिया जैसे काल्पनिक/माइक्रो नेशन्स का राजदूत बताता था और उसके पास से लग्ज़री गाड़ियां, विदेश मंत्रालय की नकली मुहरें और ₹44.7 लाख नकदी बरामद हुई हैं।