गाज़ियाबाद (उत्तर प्रदेश) में फर्ज़ी दूतावास चलाने को लेकर गिरफ्तार हर्षवर्धन जैन के पास से बरामद किए गए नोटों की गड्डियों की तस्वीरें सामने आई हैं। एक अधिकारी ने बताया कि हर्षवर्धन के पास से 12 अवैध पासपोर्ट, डिप्लोमैटिक तरीके की नंबर प्लेट लगी 4 गाड़ियां, विदेशी मुद्रा, विदेश मंत्रालय की कूटरचित मुहरें और ₹44.7 लाख नकदी बरामद हुई है।