Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
UP में फिल्म सिटी निर्माण के लिए निर्माता बोनी कपूर ने लेआउट प्लान YEIDA को किया सबमिट
short by प्रियंका तिवारी / on Tuesday, 27 May, 2025
फिल्ममेकर बोनी कपूर ने अपनी कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी की तरफ से मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट 'इंटरनैशनल फिल्म सिटी' के निर्माण का लेआउट प्लान यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (वाईइआईडीए) को सौंपा दिया है। यह फिल्म सिटी यमुना एक्सप्रेसवे (ग्रेटर नोएडा) के सेक्टर 21 में लगभग 1000 एकड़ भूमि पर बनकर तैयार होगी।