बाराबंकी (यूपी) के अलीनगर में मामा की शादी में शामिल होने आए दो मासूम बच्चे घाघरा नदी में डूब गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सत्यम (13) और विवेक (12) खेलते हुए नदी किनारे पहुंचे और नहाने लगे। गहराई का अंदाजा न होने पर पानी में डूब गए। शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं।