अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रोरावर थाना क्षेत्र में मुहर्रम जुलूस के दौरान ताजिया 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। इस दौरान करंट लगने से तीन युवक झुलस गए, जिनमें 20 वर्षीय अरमान खान की मौत हो गई। एक युवक की हालत नाजुक है जबकि तीसरे का इलाज जारी है। हादसे से जुलूस में अफरा-तफरी मच गई।