Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
UP में शिकायत पर जांच करने पहुंची पुलिस पर किया गया हमला, लाठी-डंडों से दौड़ाकर पीटा गया
short by मनीष झा / on Tuesday, 29 July, 2025
रामपुर (उत्तर प्रदेश) में सोमवार देर रात शिकायत पर जांच करने पहुंची डायल-112 की टीम पर एक पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोगों ने सिपाहियों की वर्दी फाड़ दी और डायल-112 की सरकारी कार पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने 8 नामजद व 6-7 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।