कौशांबी (यूपी) में एक शख्स का दावा है कि सांप ने डेढ़ महीने में उसकी 15-वर्षीय बेटी को 6 बार डसा है। शख्स के अनुसार, 22 जुलाई को सांप ने पहली बार बेटी को काटा था जिसके बाद अगस्त में 5 बार काटा। बकौल शख्स, इलाज में जमा-पूंजी खत्म हो गई है और झाड़-फूंक का सहारा लेना पड़ रहा है।