गजरौला (यूपी) में हरिद्वार-बदायूं स्टेट हाइवे पर एक केमिकल से भरा कैंटर यूटर्न लेते समय पलट गया। हाईटेंशन लाइन के दो खंभे गिरने से भीषण आग लग गई, जिसमें कैंटर का हेल्पर जिंदा जल गया। चालक जफर अली लापता है। आग बंदर के जलते हुए केमिकल पर गिरने से फैली। हादसा कुमराला पुलिस चौकी के पास सुबह 5 बजे हुआ।