लखनऊ (यूपी) में नर्सिंग की एक छात्रा के साथ चलते ई-रिक्शा में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा ने चलते रिक्शा से कूदकर जान बचाई। यह घटना 19-मई की शाम की है जब छात्रा कॉलेज से लौट रही थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।