गाज़ियाबाद (यूपी) में बुधवार रात को एक जर्जर फ्लैट की बालकनी के गिरने से 4 वर्षीय बच्चे और उसके मामा की मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, दोनों घर के पास किराने की दुकान के बाहर टिन शेड के नीचे खड़े थे तभी हादसा हुआ। बकौल पुलिस, बालकनी पर अवैध रूप से शौचालय बनाया गया था।