बुलंदशहर (यूपी) में एक स्कूल की टीचर द्वारा यूनिफॉर्म पहनकर नहीं आने पर 10-वर्षीय छात्रा की पैंट उतरवाने और उसे अर्धनग्न कर क्लास में बैठाने का मामला सामने आया है। छात्रा के पिता के अनुसार, टीचर ने करीब ढाई घंटे तक बच्ची को बगैर पैंट के रखा। बीएसए लक्ष्मीकांत पांडेय ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।