Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
UP में युवक पर बेरहमी से डंडे मारते दिखे 2 शख्स, हुई मौत; इंस्पेक्टर को किया गया सस्पेंड
short by मनीष झा / on Thursday, 26 June, 2025
देवरिया (यूपी) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक को 2-लोग बेरहमी से डंडे से पीट रहे हैं जबकि एक अन्य युवक वीडियो बना रहा है। बकौल पुलिस, घटना 13-जून की है और बाद में युवक की अस्पताल में मौत हो गई थी। पुलिस की लापरवाही सामने आने पर रुद्रपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है।