यूपीआई के बाद आरबीआई देशभर में यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस (यूएलआई) लॉन्च करेगा। गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि जिस तरह यूपीआई ने पेमेंट ईकोसिस्टम को पूरी तरह बदल दिया वैसे ही यूएलआई भी भारत में लेंडिंग स्पेस को बेहतर बनाएगा। बकौल दास, इससे छोटे और ग्रामीण इलाकों के लोगों को आसानी से कम समय में कर्ज़ दिया जा सकेगा।