एनपीसीआई ने यूपीआई सर्विस को तेज़ और विश्वसनीय बनाने के लिए नया रिस्पॉन्स टाइम तय कर 16-जून से नए मानकों को लागू करने का निर्देश दिया है। इसके तहत रिक्वेस्ट पे व रिस्पॉन्स पे सर्विस का रिस्पॉन्स टाइम 30 से घटाकर 15 सेकेंड और ट्रांज़ैक्शन रिवर्सल के लिए 10 सेकेंड और वैलिडेट एड्रेस के लिए 10 सेकेंड किया गया है।