Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
UPI पेमेंट पर ग्राहकों को डिस्काउंट देगी सरकार! ₹100 के पेमेंट पर इतने का हो सकता है फायदा
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Tuesday, 20 May, 2025
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार यूपीआई पेमेंट करने वालों को डिस्काउंट देने पर विचार कर रही है। कहा जा रहा है कि क्रेडिट कार्ड से ₹100 में मिलने वाली चीज़ यूपीआई से ₹98 में मिल सकती है। इस योजना पर अमल से पहले सरकार जून में सभी संबंधित पक्षों से बातचीत करेगी जिसमें ई-कॉमर्स कंपनियां, बैंक आदि शामिल होंगे।