Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
UPI से अब होंगे बड़े पेमेंट; NPCI ने इन श्रेणियों में बढ़ाई ट्रांज़ैक्शन लिमिट
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Thursday, 4 September, 2025
नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने डिजिटल पेमेंट को सुविधाजनक बनाने के लिए कई कैटेगरी में UPI ट्रांज़ैक्शन लिमिट (24 घंटे) को ₹2 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दिया है। नई लिमिट का फायदा कैपिटल मार्केट्स, इंश्योरेंस, गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस, ट्रैवल सेक्टर, क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट, बिज़नेस/मर्चेंट पेमेंट्स (प्री-अप्रूव्ड पेमेंट्स सहित), फॉरेक्स रिटेल (BBPS प्लेटफॉर्म के ज़रिए) में मिलेगा।