यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के ज़रिए भुगतान सेवाएं बार-बार बाधित होने की घटनाओं के मद्देनज़र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और यूपीआई इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के निर्देश दिए। इस बैठक में वित्त मंत्रालय के अलावा भारतीय रिज़र्व बैंक और नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।