Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
UPPSC ने सरकारी स्कूलों में LT ग्रेड टीचर्स के 7,466 पदों पर निकाली भर्ती
short by खुशी / on Tuesday, 15 July, 2025
यूपीपीएससी ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एलटी ग्रेड शिक्षक (टीजीटी कैटेगरी) के 7,466 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत राजकीय विद्यालयों के अंतर्गत पुरुष शिक्षकों के 4,860, महिलाओं के 2,525 और विकलांगजन के 81 पद भरे जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थी 28 जुलाई से 28 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट (uppsc.up.nic.in) पर आवेदन कर सकते हैं।