यूपीएससी ने 2026 का एग्ज़ाम कैलेंडर जारी किया है। सिविल सर्विस-2026 की प्रारंभिक परीक्षा 24 मई और मुख्य परीक्षा 21 अगस्त से होगी। एनडीए व एनए एग्ज़ाम(I) और सीडीएस परीक्षा(I) 12 अप्रैल जबकि एनडीए व एनए एग्ज़ाम(II) और सीडीएस परीक्षा (II) 13 सितंबर को होगी। वहीं, इंजीनियरिंग सर्विसेज़ की प्रारंभिक परीक्षा 8 फरवरी और मेन्स एग्ज़ाम 21 जून को होगा।