यूपीएससी के सिविल सेवा परीक्षा 2024 के टॉपर्स की सूची सामने आई है। परीक्षा में प्रयागराज निवासी शक्ति दूबे ने टॉप किया है जबकि हर्षिता गोयल, डोंगरे अर्चित पराग, शाह मार्गी चिराग और आकाश गर्ग को क्रमश: दूसरा, तीसरा, चौथा और पांचवां स्थान मिला है। सूची में कोमल पुनिया 6वें, आयुषी बंसल 7वें और राजकृष्ण झा 8वें स्थान पर हैं।