यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा-2024 का फाइनल रिज़ल्ट जारी किया है जिसमें 1009 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। इसमें सामान्य श्रेणी के 335, ईडब्ल्यूएस के 109, ओबीसी के 318, एससी के 160 और एसटी श्रेणी के 87 उम्मीदवार शामिल हैं। इन सिफारिशों के आधार पर आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और केंद्र के ग्रुप-ए व ग्रुप-बी सेवा के पद भरे जाएंगे।