यूपीएसएसएससी ने स्टेनोग्राफर की मुख्य परीक्षा के लिए 661 पदों पर निकाली गई भर्ती की संख्या को बढ़ाकर 1,224 (1,158 सामान्य चयन व 66 विशेष चयन) कर दिया है। राज्य कर आयुक्त कार्यालय में अब 177 के बजाय 616 स्टेनोग्राफर की भर्ती की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन आज (25 जनवरी) है।