संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका द्वारा अचानक HIV कार्यक्रमों में फंडिंग रोकने से 2029 तक एड्स से 40 लाख मौतें हो सकती हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिका द्वारा 2025 के लिए तय $4 बिलियन की मदद जनवरी में रोक दी गई जिससे दवा आपूर्ति, क्लीनिक संचालन और जांच कार्यक्रमों पर असर पड़ा है।