अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म फिडेलिटी ने आईपीओ से पहले लेंसकार्ट का वैल्यूएशन बढ़ाकर $6.1 बिलियन कर दिया है जो उस वैल्यूएशन से 22% अधिक है जिस पर फिडेलिटी ने लेंसकार्ट के शेयर खरीदे थे। लेंसकार्ट ने हाल ही में सिंगापुर की टेमासेक से $200 मिलियन का निवेश प्राप्त किया था। बकौल रिपोर्ट्स, लेंसकार्ट $1 बिलियन का बड़ा आईपीओ ला सकती है।