Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
US में भीषण बवंडर से उड़ी घरों की दीवार व छत; 27 की मौत व 6.60 लाख घरों में छाया अंधेरा
short by रुखसार अंजुम / on Sunday, 18 May, 2025
अमेरिका के मिसौरी और केंटकी में शनिवार को आए भीषण बवंडर से कम-से-कम 27 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बवंडर की रफ्तार 160 किलोमीटर/घंटे थी जिससे कई घरों की दीवारें और छतें उड़ गईं। शनिवार तक 12 राज्यों में करीब 6.60 लाख घरों में बिजली सप्लाई ठप पड़ गई।
read more at R.भारत