भारतीय मूल की वकील मथुरा श्रीधरन को ओहायो (अमेरिका) का सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किए जाने के बाद बिंदी लगाने को लेकर उनको ऑनलाइन ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोल्स को जवाब देते हुए ओहायो के अटॉर्नी जनरल डेव योस्ट ने कहा, "अगर आपको उनका नाम या उनका रंग-रूप परेशान करता है तो समस्या उनमें या उनकी नियुक्ति में नहीं है।"