सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) के एक अधिकारी आसिफ विलियम रहमान को फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने कथित तौर पर 17 अक्टूबर को ईरान पर इज़रायली हमले की प्लानिंग लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, आरोपी रहमान के पास संवेदनशील जानकारी तक पहुंचने के लिए टॉप सीक्रेट सिक्योरिटी क्लियरेंस था।