अमेरिका में भारतीय कारोबारी कुलदीप धनकड़ ने कार क्रैश के बाद एप्पल वॉच से मिली मदद के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने घटना के बारे में बताते हुए X पर लिखा, "ट्रैफिक में था...जब पीछे से एक कार ने मेरी कार में टक्कर मारी। एप्पल वॉच ने अपने-आप 911 पर कॉल किया और कुछ मिनटों में अधिकारी घटनास्थल पर थे।”